बदायूॅं जनमत। मेडिकल सर्विस सोसाइटी द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रमजानपुर के इब्राहिम मैरिज लॉन में मुफ्त महिला चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में करीब 450 मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया, उन्हें दवाएं भी वितरित की गईं। शिविर का आयोजन डॉक्टर राबिया शकील ने किया गया।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि शेखूपुर से सपा विधायक हिमांशु यादव ने किया। उनके साथ मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक, सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव और मेडिकल सर्विस सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इत्तेहाद आलम और भारतीय चिकित्सा परिषद के सदस्य डाक्टर शकील अहमद विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि हिमांशु यादव ने कहा “स्वास्थ्य सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। गरीब और असहाय महिलाओं के लिए इस प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं बेहद महत्वपूर्ण हैं। हमें समाज के हर वर्ग को इस तरह की सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए समर्पित रहना चाहिए।”
मेडिकल सर्विस सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इत्तेहाद आलम ने कहा “स्वास्थ्य सेवा प्रत्येक नागरिक का अधिकार है और इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों के माध्यम से हम अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। हम इसी तरह समाज की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
भारतीय चिकित्सा परिषद के सदस्य और विशिष्ट अतिथि डॉ शकील अहमद ने कहा “स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना एक पुण्य कार्य है और इस शिविर में जिस तरह से महिलाओं को मुफ्त इलाज और दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं, वह समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है। हमें इस तरह की सेवाओं को बढ़ावा देना चाहिए।”
डॉक्टर राबिया शकील ने शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी चिकित्सकों और उपस्थित गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ संजीदा आलम, डॉ फायिका क़मर, डॉ राशिद, नदीम, इकराम, बाबू अंसारी, ज़ीशान, गौरव, जावेद, खालिद, आमिर सुल्तानी, नदीम चौधरी, सशानू, असद, जहांगीर, रफीक, खालिद, जावेद, सच्चन, शमशुदीन आदि उपस्थित रहे।