बदायूॅं जनमत। आवारा सांड ने एक बुजुर्ग को पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया। हादसे के बाद बुजुर्ग की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और आतंक का पर्याय बने सांड को पकड़वाने की बात कही।
दातागंज नगर के बरेली चौराहे पर इन दिनों एक आवारा सांड आतंक का सबब बना हुआ है। आवारा सांड कई बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों को अपना निशाना बना चुका है। जिससे बरेली चौराहा, ख्वाजा नगर, गौस नगर के निवासी दहशत में हैं। शुक्रवार को नगर के मोहल्ला ख्वाजा नगर निवासी 60 वर्षीय लल्ला मियां पुत्र अजीम उल्ला को सांड ने पीछे से उठाकर जमीन पर पटक दिया। सांड का हमला इतना खतरनाक था कि लल्ला मियां कई फिट ऊपर हवा में उछल गए और जमीन पर गिरे। आस पास मौजूद लोगों ने किसी तरह लल्ला मियां को सांड से मुक्त कराया। परिजन ने उन्हें बरेली अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही आतंक का पर्याय बने सांड को जल्द पकड़वाने का आश्वासन दिया है।
