बदायूॅं जनमत। शनिवार शाम करीब सात बजे सहसवान क्षेत्र में महावा नदी के हरदतपुर घाट पर भुजरिया विसर्जन के दौरान हुए हादसे में युवक की मौत हो गई। सहसवान के मोहल्ला अकबराबाद निवासी रिंकू ठाकुर (38 वर्ष) पुल से अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण नदी में गिर गया।
घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की सहायता से तुरंत रिंकू को नदी से बाहर निकाला। पुलिस उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिंकू अपनी मां के साथ रहता था। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मां और बेटा मेहनत-मजदूरी करके अपना भरण-पोषण करते थे। युवक की अचानक मृत्यु से मां का रो रोकर बुरा हाल है।
सहसवान कोतवाल राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
