बदायूॅं जनमत। अलापुर थाना क्षेत्र में रोडवेज बस सवार एक महिला के पर्स से सोने के जेवरात चोरी हो गए। थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव जिंसी नगला निवासी रीता अपने मायके कलान थाना क्षेत्र के सेदापुर गांव जा रही थी। रीता ने बताया कि वह बदायूं डिपो से कलान के लिए रोडवेज बस में सवार हुई थी। उसके पर्स में एक झुमकी, एक जंजीर और एक सोने की रिंग रखी थी। जब बस अलापुर और म्याऊं के बीच पहुंची, तो उसने देखा कि पर्स में से तीनों सोने के जेवर गायब थे।
महिला ने अपने भाई कुलदीप के साथ म्याऊं पुलिस चौकी इंचार्ज देवेंद्र को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने रोडवेज बस को करीब एक घंटे तक रोका और सभी यात्रियों की अलग-अलग जांच की। हालांकि, चेकिंग के दौरान किसी भी यात्री के पास चोरी किए गए जेवर नहीं मिले। जांच के बाद बस को जाने दिया गया। रीता और उसका भाई कुलदीप भी वहां से चले गए। पुलिस के अनुसार महिला ने अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
