बदायूं में मोटर पार्ट्स की दुकान में लगी आग, लाखों का माल हुआ जल कर खाक

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। शहर के मोहल्ला जालंधरी सराय निवासी एहसान गनी की प्राइवेट बस स्टैंड के निकट कम्पनी बाग में मोटर पार्ट्स की दुकान है। जिससे उनके घर का पालन पोषण चलता था। शुक्रवार की शाम को वह अपनी दुकान रोज की तरह सही से बंद कर अपने घर गए थे।
शनिवार सुबह आस पास के व्यापारी अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एहसान गनी की पार्ट्स की दुकान से आग की लपटें और धुंआ निकल रहा था। यह देख कर लोगों ने आनन फानन में दमकल विभाग को फोन किया। सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंची जिसने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक एहसान गनी की दुकान में रखा लाखों का सामान व जरूरत की चीजें सब जल चुकी थीं। एहसान गनी के परिवार का भरण-पोषण इसी दुकान से चलता था। हादसे के बाद उनके परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *