दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने पर अल्पसंख्यक मोर्चा ने खुशी मनाई

राजनीति

बदायूॅं जनमत‌। दिल्ली विधानसभा चुनाव और यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा पर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री अरशद अल्वी के आवास पर पार्टी के पदाधिकारियों ने मिष्ठान वितरण कर जीत का जश्न मनाया।
प्रदेश मंत्री अरशद अल्वी ने कहा यह प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति दिल्ली की जनता के अटूट विश्वास, गृह मंत्री अमित शाह की मजबूत रणनीति एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सांगठनिक कौशल के साथ हमारे कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम है। दिल्लीवासियों ने केजरीवाल के झूठ, भ्रष्टाचार और कुशासन को नकारकर “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास” के संकल्प को चुना है। दिल्ली अब विकास और सुशासन की नई दिशा में आगे बढ़ेगी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शीराज आलम, मंडल अध्यक्ष नसीम खान, अज़मत पीर, साहिल, मुजीब, शानू, रिज़वान, विजय मौर्य, शरीफ अंसारी आदि उपस्थित रहे।

भाजपा की जीत पर मिठाई खिलाते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *