बदायूॅं जनमत। परिवहन निगम में महिला संविदा परिचालक के लिए 17 फरवरी को लगने वाला रोजगार मेला महाकुंभ के कारण स्थगित कर दिया गया है।
परिवहन निगम में संविदा पर महिला परिचालकों की भर्ती के लिए 17 फरवरी को बरेली में सेवा प्रबंधक के कार्यालय में रोजगार मेला लगना था। इसकी तैयारी भी पूरी हो गई थी, लेकिन स्टाफ के महाकुंभ मेले में चले जाने के कारण अब इसे स्थगित कर दिया गया है। एआरएम अजय सिंह ने बताया कि 17 फरवरी को लगने वाले रोजगार मेले को महाकुंभ के कारण स्थगित कर दिया गया है। अभी इसकी कोई दूसरी तारीख निर्धारित नहीं हुई है।
