बदायूॅं जनमत। मुरादाबाद-फर्रूखाबाद हाईवे पर शनिवार सुबह सिकंदराबाद डिपो की रोडवेज बस की चपेट में आकर साइकिल सवार चौकीदार की मौत हो गई। आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ हाईवे पर दो बार जाम लगाया। इससे करीब ढाई घंटे तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। एसडीएम व सीओ ने परिजनों को समझाकर बुझाकर जाम को खुलवाया।
उसावां थाना क्षेत्र के गांव रतेनगला निवासी राजपाल यादव (52) पुत्र पौथन सिंह उसावां कस्बा स्थित एक पेट्रोल पंप पर चौकीदारी करते थे। शनिवार सुबह सात बजे वह ड्यूटी खत्म करके साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी बीच रतेनगला मोड़ के पास पीछे से आ रही रोडवेज बस ने उनकी साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में राजपाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया दिया। थोड़ी देर बाद ही परिजन आरोपी चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर फिर से पुलिस से अड़ गए।
परिजनों ने हाइवे पर लगाया जाम…
परिजनों ने जिला स्तरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर फिर से हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह और सीओ केके तिवारी व दो थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। अधिकारियों ने परिजनों को सांत्वना देकर हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। एसडीएम व सीओ के समझाने के बाद परिजन हाईवे से हट गए। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह ने बताया, बस को कब्जे में ले लिया गया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
