बदायूॅं जनमत। गंगा एक्सप्रेस वे के लिए किए गए गड्ढे में गिरकर मासूम की मौत हो गई। गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था और मासूम गांव के दोस्तों के साथ वहां नहाने गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिवार वालों को सौंपा है।
हादसा इस्लामनगर के गांव नसरौल के पास हुआ। इसी गांव में रहने वाले बुद्धसेन का बेटा रूपेश (7) गांव के तीन अन्य बच्चों के साथ उस गड्ढे के पास भरे बारिश के पानी में नहाने गया था। बताया जाता है कि अचानक रूपेश का पैर फिसला और वह गड्ढे में जा गिरा।
आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने जब मासूम को डूबता देखा तो मौके पर जा पहुंचे और गड्ढे में कूदकर बमुश्किल रूपेश को बाहर निकाला। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव देख परिवार वालों में कोहराम मच गया है। मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। जबकि दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिवार वालों को सौंपा है।