जनमत एक्सप्रेस। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी देश ने 3 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीता हो। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने दुबई में भारत का परचम लहराया और एक बार फिर करोड़ों भारतीय फैंस को खुशी से झूमने का मौका दिया। इससे पहले भारत ने 2002 और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में रोहित शर्मा ने बल्ले से तहलका मचाते हुए 76 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, लगातार विकेट गिरने की वजह से भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ी थी, लेकिन केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और भारत को जीत दिलाकर ही सांस ली।
