बदायूं नगर स्तरीय ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ उत्सव कार्यक्रम का आयोजन, BSA ने किया सम्मानित

शिक्षा

बदायूॅं जनमत‌। निपुण लक्ष्य की संप्राति को पूर्व प्राथमिक शिक्षा का सुदृढ़ीकरण एवं समुदाय के मध्य उसकी जागरूकता के लिए नगर स्तरीय “हमारा आंगन हमारे बच्चे” उत्सव कार्यक्रम का आयोजन रहमानी लान बदायूं में किया गया। जिसका उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र प्रेम सुख गंगवार के द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कबूलपुरा नंबर एक के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा यह कार्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से संचालित किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को रोचक, समावेशी, और प्रभावी बनाना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों और प्राथमिक विद्यालय के बीच संबंध में स्थापित किया जाता है, ताकि बच्चों के संपूर्ण मानसिक शारीरिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके। खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम सुख गंगवार ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी शिक्षक शिक्षिकाएं पूर्ण मनोयोग से कार्य करते हुए बच्चों को भाषा और गणित में निपुण बनाने का भरसक प्रयास करें। पूर्व नगर समन्वयक सरवर अली द्वारा विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उनका क्रियान्वयन किए जाने का सभी से आवाह्न किया गया। इस अवसर पर नगर क्षेत्र बदायूं के शिक्षक-शिक्षिकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं बच्चे उपस्थित रहे।

यह शिक्षिकाएं-छात्राएं और आंगनबाड़ी कार्यकत्री हुई सम्मानित…

नगर क्षेत्र बदायूं के निपुण विद्यालय प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन के दो बच्चे प्रगति गौतम कक्षा एक, पलक कक्षा दो व विद्यालय की प्रधानाध्यापक प्रिया बंसल प्राथमिक विद्यालय हल्का नंबर एक के छात्र मोहम्मद आहिल कक्षा एक, अर्ष मोहम्मद व प्रधानाध्यापक हिना तबस्सुम आंगनबाड़ी केंद्र जोगीपुरा की आंगनबाड़ी कार्यकत्री पिंकी, छात्र सिद्धू, आंगनबाड़ी केंद्र पटियाली सराय की आंगनबाड़ी कार्यकत्री शांति गुप्ता, नीलम छात्रा अन्नया एवं आराध्या को संयुक्त रूप से सामग्री प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। वहीं नियमित उपस्थिति पर कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा कुमारी हुरिया को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी कार्मेंद्र शर्मा ने किया गया।       

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *