बदायूॅं जनमत। आईएमए द्वारा शहर के होटल क्लब रिविएरा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। संस्था के सदस्यों ने एक दूसरे के गले मिलकर होली की बधाई दी। वहीं आईएमए के उपाध्यक्ष डॉ इत्तेहाद आलम ने कहा कि यहां के लोग हमेशा से आपसी प्रेम, भाईचारा व सद्भाव के साथ रहते आ रहे हैं। यहां सभी लोग एक दूसरे के पर्व-त्यौहार में शामिल होते हैं।
सचिव डॉ अजीत पाल सिंह ने कहा कि होली हो या ईद सभी जाति, धर्म के लोग मिलजुलकर मनाते हैं। जुमे के दिन होली हुई और कहीं कुछ नहीं हुआ हम समाज में आपसी सद्भाव और एकता बनाए रखने के उद्देश्य से एकजुट होकर रहेंगे। आईएमए के कोषाध्यक्ष डॉ कुमार वासु ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह भरता है और समाज में एकता को मजबूत करता है। इसके अलावा डा पूनम गुप्ता, मास्टर अनीकेश, डा बीआर गुप्ता, मिस. स्वणा, मिस. नव्या, मिस. अवनी, डा आनन्द हरि गुप्ता, डा सुधीर गुप्ता, आदि ने गाने व कविताएं प्रस्तुत किए। होली गीतों की प्रस्तुति ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया।
इस अवसर पर डॉ शरद गुप्ता, डा. सुधीर गुप्ता, डा.सुमन नागर, डॉ सलभ वैश्य, डा. संदीप कुमार वार्ष्णेय, अनुष्का वार्ष्णेय, डॉ एके वर्मा, डॉ असलम, डॉ प्रियंका गुप्ता, डा पूनम, डा रमिन्दर सिंह, डॉ संजीव गुप्ता, डा. एमएस खांन, डॉ रिजवाना, डा. मु. रिजवान, डॉ रियाज अहमद, डॉ नितीश रस्तोगी, डॉ संचय राज, डॉ सीके जैन, डॉ राजेंद्र वर्मा, डा. अकांशा वर्मा, डॉ मृदुला गोयल, डॉ एसएन गोयल, डॉ देवांश यादव, डा. अशोक, डॉ पलवीर कौ, डा आरके अग्रवाल, डा.सलभ वैश्य, आदि उपस्थित रहे।
….……………………………………….………..……………