वक्फ संशोधन बिल का विरोध; मुसलमानों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर अदा की अलविदा की नमाज़

अंतर्राष्ट्रीय

बदायूॅं जनमत‌। जुमा अलविदा की नमाज 28 मार्च को जिले भर में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई। वहीं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ संशोधन बिल के विरोध में मुस्लिम समाज के लोग हाथ पर काली पट्टी बांधकर जुमा अलविदा की नमाज पढ़ने पहुंचे। वक्फ बिल के विरोध में कुछ लोगों ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की।
जिले की कई मस्जिदों में मुसलमानों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की और वक्फ संशोधन बिल को लेकर शांतिपूर्वक अपना विरोध दर्ज कराया। कस्बा उसहैत की नूरानी (बीच वाली) मस्जिद सहित तकिया वाली और जामा मस्जिद में भी कुछ लोग हाथ पर काली पट्टी बांधकर पहुंचे। इसके अलावा सहसवान, सैदपुर, ककराला आदि कस्बों में भी मुसलमानों ने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में हाथ पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की।

गाज़ा और फिलीस्तीन के लिए हुई विशेष दुआ…

माहे रमज़ान के जुमा अलविदा के बाद मुस्लिम समाज की ओर से खास दुआ की गई। जिसमें पहले तो देश में अमन-चैन, शांति और भाईचारा कायम होने की दुआ की गई। इसके बाद गाज़ा और फिलीस्तीन के पीड़ित मुसलमानों के लिए विशेष दुआ की गई।

कस्बा उसहैत की एक मस्जिद में हाथ पर काली पट्टी बांधकर नमाज़ पढ़ते हुए मुसलमान : जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *