बदायूँ जनमत। विद्युत विभाग की लापरवाही इतनी भारी पड़ गई कि ककराला में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर एक मासूम भी झुलस गया। लोगों ने कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने लापरवाही के चलते हाई टेंशन लाइन को लकड़ियों के सहारे बांध दी थी। जिसका एक तार टूटकर गिर गया। तार की चपेट में आने पर कस्बा ककराला के वार्ड संख्या 22 अलापुर रोड़ निवासी कैसर अली और साकिर की मौत हो गई। वहीं एक मासूम भी गंभीर रूप से झुलस गया। घटनास्थल पर पहुंचे मृतकों के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उधर सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर आ पहुंचे। लेकिन मृतकों के परिजन कार्रवाई के बाद ही शवों को उठाने की मांग पर अड़े हैं।
