बदायूँ जनमत। ककराला में कल हुए हादसे के बाद देर रात उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी जांच को पहुंचे। उनके ककराला पहुंचे के बाद विद्युत सप्लाई चालू हुई। हादसे के बाद करीब दस घंटे सप्लाई बंद रही। जिसके चलते नगरवासी काफी परेशान रहे।
उधर पोस्टमार्टम के बाद आज सोमवार को दोनों मृतकों के शव उनके आवासों पर पहुंचे तो लोग शव देखते ही बिलख पड़े। सुबह दोनों मृतकों को सुपुर्देख़ाक किया गया। वहीं दोपहर 12 बजे एसडीएम सदर एसपी वर्मा ने चौकी इंचार्ज मायाराम के साथ घटना स्थल का जायज़ा लिया। जिसके उपरांत एसडीएम सदर ने ककराला स्थित बिजलीघर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डियूटी रजिस्टर चेक किये तथा सभी नौ आरोपित लाइनमैनों की जानकारी भी ली।
स्टाफ की तैनाती को लेकर एवं बिजली घर से संबंधित क्षेत्र में सुचारू बिजली मुहैया कराने को लेकर स्टाफ को चेताया। शाफ्टर लगाने के एवज में 2000 रुपये रिश्वत के आरोपो पर एसडीएम सदर ने दोषियों के नामों के बारे में शोकाकुल परिवार से जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने दोनों मृतकों के परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और पांच पांच लाख रुपये आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया।