बाबा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक पर बेटी को अपमानित करने का आरोप, बिसौली की विधवा ने जारी किया पत्र

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। बाबा इंटरनेशनल स्कूल बिल्सी के प्रबंधक पर आरोप है कि उन्होंने एक विधवा की बेटी को फ्री शिक्षा देने के नाम पर अपमानित किया है। जिससे बेटी का मनोबल टूट गया। उसने पढ़ाई न करने का फैसला लिया है‌। इससे आहत होकर उसकी विधवा मां ने एक पत्र लिखकर स्कूल के प्रबंधक को सलाह दी है। पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि विगत 27 मार्च को बिसौली के तीन दोस्तों की मथुरा के वृंदावन से आते समय हादसे में मृत्यु हो गई थी। उनमें मोहित राज गुप्ता का परिवार टूट गया। उनके एक बेटी है जिसकी शिक्षा पर संकट आ खड़ा हुआ। इसकी जानकारी होने पर बिल्सी के बाबा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक अनुज कुमार वार्ष्णेय ने उसे फ्री शिक्षा दिलाने का वादा किया। आरोप है कि जब बेटी पहले दिन स्कूल पहुंची तो स्कूल के प्रबंधक ने सबके सामने उसे फ्री शिक्षा देने का बखान किया, आरोप‌ है कि बेटी के माध्यम से वह अपने स्कूल की एडवरटाइजिंग करने लगे। इससे बेटी को बुरा लगा और उसका मनोबल टूट गया। वह घर आकर रोने लगी और स्कूल न जाने का फैसला लिया। इससे परेशान होकर उसकी विधवा मां ने एक पत्र लिखकर सोशल मीडिया पर जारी किया है।
पत्र में लिखा है कि मैं कविता राज पली श्री मोहित राज गुप्ता बिसौली की निवासी हूँ। मेरे पति का देहान्त अभी बीती 27 मार्च 2025 को एक्सीडेंट में मथुरा वृन्दावन से आते हुए हो गया था। मेरी बेटी को बाबा इन्टरनेशनल के प्रबन्धक अनुज कुमार वार्ष्णेय ने अपने विद्यालय बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में शिक्षा के लिए बोला मेरी बेटी आज विद्यालय देखने को गई तो अनुज वार्ष्णेय ने मेरी बेटी को सभी बच्चों और अध्यापकों के सामने बहुत लज्जित किया। बारबार सबके सामने फ्री शिक्षा देने दान देने को कहकर बार बार मेरी बेटी को लज्जित किया। उससे अपने स्कूल का एडवरटाइज का जरिया बनाकर मेरे घर परिवार और मेरे दिवंगत पति का अपमान किया। मेरी बेटी घर आकर रोने लगी, उसने कहा मेरी बहुत बेइज्जती की सबके सामने।
मैं अनुज वार्ष्णेय से यह कहना चाहती हूँ कि आपने मेरे परिवार और मेरी बेटी का अपमान किया वो बहुत गलत व्यवहार है। आप को किसी बिना बाप की बेटी जिसने अभी-अभी अपने पिता की खोया हो जिसके साथ ऐसा व्यवहार उचित नहीं है। किसी का भला करना अच्छी बात है परन्तु उसको भरे समाज में लज्जित करना अपने स्कूल के एडवरटाइजिंग का जरिया बनाना सोशल मीडिया पर प्रचार करना गलत हैं।
आपके इस उपकार का धन्यवाद, भविष्य में कभी ऐसा किसी के साथ न करें। भगवान सब देखता हैं।           

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *