बदायूं में गंगा किनारे मिला मासूम का कटा हुआ सिर; गड्ढे से जंगली जानवरों द्वारा शव निकालने की आशंका

अपराध

बदायूॅं जनमत‌। गुरुवार शाम मासूम बच्चे का कटा हुआ सिर मैन बाजार में पड़ा मिला। सिर देख वहां भीड़ जमा हो गई और तमाम तरह की चर्चाएं होने लगीं। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस फिलहाल सिर को अपने साथ ले आई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
उसहैत थाना क्षेत्र के गांव कटरासआदतगंज के मैन बाजार में गुरुवार शाम मासूम बच्चे का कटा हुआ सिर पड़ा पाया गया। जिसे देखकर राहगीर समेत आसपास के व्यापारी सहम गए। सिर देख लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे। किसी का कहना था कि गंगा किनारे मृत बच्चे का सिर कोई जानवर खींच लाया होगा तो कोई इसे मर्डर करार देने लगा। मामले की सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और सिर को अपने साथ ले गई।
उसहैत थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि जिस जगह सिर मिला है, वहां से गंगा का किनारा थोड़ी सी दूरी पर है। गांव में किसी व्यक्ति के बच्चे की मौत हुई तो वो उसे गंगा किनारे दफन कर आया होगा। गंगा किनारे एक गड्ढा भी खाली मिल गया है। उसी बच्चे के शव को जंगली जानवर खींच लाए होंगे। किसके बच्चे की मौत हुई थी, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। बाकी का शव भी तलाशा जा रहा है।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *