बरेली जनमत। 104 वां उर्स आला हज़रत 21, 22 व 23 सितम्बर को जांनाशीने ताजुश्शरिया हज़रत मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा कादरी की सरपरस्ती में जामियातुर्रजा मथुरापुर व खानकाहे ताजुश्शरिया में मनाया जाएगा।
जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उर्स प्रभारी सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि उर्स आला हज़रत का पोस्टर जारी हो गया है। आशिकाने आला हज़रत का बरेली शरीफ में खैर मखदम है। उर्से आला हज़रत का कार्यक्रम इस प्रकार है।
उर्स कार्यक्रम….
21 सितम्बर 2022
बामुकाम खानकाहे ताजुश्शरिया में बाद नमाज़े फजर कुरआन खव़ानी नातों मनकबत व मुफ़स्सिरे आज़म का कुल शरीफ़ सुबह 7:10 पर व बाद नमाज़े ईशा नातों मनकबत व उलमा ए किराम की तकरीर व कुल शरीफ हुज्जतुल इस्लाम 10 बज कर 35 मिनट पर।
22 सितम्बर 2022
बामुकाम जामियातुर्रजा में बाद नमाज़े फजर कुरआन खव़ानी । बाद नमाज़े असर नातों मनकबत व कुल शरीफ हुजूर ताजुश्शरिया 7 बज कर 14 मिनट पर बाद नमाज़े ईशा इमाम अहमद रजा़ कॉन्फ्रेंस उलमा ए किराम व जश्ने इल्मो फज्ल के बाद रात 1 बजकर कर 40 मिनट पर मुफ्ती ए आजम का कुल शरीफ।
23 सितम्बर 2022
बामुकाम जामियातुर्रजा में कुरआन खव़ानी नातों मनकबत व उलमा ए किराम की तकरीर व 2 बज कर 38 मिनट पर कुल शरीफ आला हज़रत।
जमात रजा ए मुस्तफा के जनरल सेक्रेटरी फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने बताया कि उर्से आला हज़रत की तैयारियों का जायजा लिया और उर्स के जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।
इस मौके पर मुफ्ती नश्तर फारूकी, मौलाना शकील रजा, सैयद अजीम उद्दीन, डॉ मेहंदी हसन, इकराम रजा़, शमीम अहमद, आबिद रजा़ जामियातुर्रजा के आईटी हेड अतीक हशमती, अब्दुल्लाह रज़ा खान, मोइन खान, बख्तियार खान, दन्नी अन्सारी, असलम खान आदि लोग मौजूद रहे।