बदायूॅं जनमत। हमारे देश और प्रदेश में एक ओर नशा मुक्ति अभियान चलाया जाता है तो दूसरी ओर आबादी, धार्मिक स्थलों और स्कूल कालेजों के बीच नशे का अड्डा खोला जाता है। आमदनी बढ़ाने की होड़ में प्रशासनिक अफसर लापरवाह होते जा रहे हैं। जिले में ऐसे कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं, जिनको लेकर भीड़ के प्रदर्शन भी किए लेकिन विभाग को आमदनी बढ़ाने है इसलिए कोई सुनवाई नहीं होती। ऐसा ही एक मामला कस्बा ककराला में सामने आया है। पूर्व चेयरमैन महबूब अहमद सकलैनी ने इसको लेकर डीएम और आबकारी विभाग को पत्र लिखा है।
पूर्व चेयरमैन ने पत्र में कहा है कि ककराला में शराब की एक दुकान पहले से ककराला पूरब में स्थित है, शराब की नई दुकान अब ककराला में न खोली जाए। जिस जगह पर यह दुकान खोलने का प्रयास किया जा रहा है वहां आसपास में सरकारी प्राइमरी विद्यालय, एचएम साइंस इण्टर कॉलेज, हाजी असगर इस्लामिक स्कूल, फलाहेआम इण्टर कॉलेज, मुस्लिम डिग्री कॉलेज, हिंदुस्तान मार्डन पब्लिक स्कूल इसके अलावा और कई स्कूलों के छात्र छात्राओं का इस चौराहे से सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 3 बजे और फिर शाम 5 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ट्यूशन के लिए आना जाना रहता है। इसके अलावा आस पास में 3 तीन मस्जिदें भी हैं। उन्होंने डीएम से कहा है कि आप इस शराब की दुकान को खुलने की परमीशन रद्द करने का कष्ट करें। और ककराला के बेशुमार छात्र छात्राओं के परिवार को शुक्रिया का मौका दें। बड़ी मेहरबानी होगी।