बदायूं में पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों पर शव की आंखें निकालने का आरोप, आज दोबारा होगा पोस्टमार्टम

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। बदायूं के पोस्टमार्टम हाउस से चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पोस्टमॉर्टम के लिए महिला का शव लाया गया था। शव से आंखें ही गायब मिलीं। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम करने वाले स्टाफ पर मानव अंगों की तस्करी करने का आरोप लगाया है। मायके पक्ष ने मामले की शिकायत डीएम मनोज कुमार से की। डीएम मनोज कुमार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए। तब कहीं शव का पुनः मंगलवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया।
मामला जिले के पोस्टमॉर्टम हाउस का है। यहां अलापुर थाना इलाके के कुतरई निवासी गंगा चरण की 20 साल की बेटी पूजा की शादी मुजरिया थाना इलाके के रसूला में 26 फरवरी 2023 में हुई थी। रविवार को उसकी दहेज के लिए हत्या कर दी गई। पूजा के परिजन उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले गए थे। पुलिस की मौजूदगी में शव भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को काले बैग में रख कर परिजनों को दे दिया गया। परिजनों ने देखा तो उसकी आंखें गायब थीं। आक्रोशित परिजन पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों पर आंखें निकालने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि जब डेड बॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए लाई गई थी, तब उसकी दोनों आंखें थीं, लेकिन पोस्टमॉर्टम करते समय आंखें निकाल ली गई हैं। आक्रोशित परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी के आवास पर पहुंचे हैं और शव का अंतिम संस्कार नहीं किया।
थाना मुजरिया इंस्पेक्टर रेनू सिंह का कहना है कि महिला का फिर से पोस्टमॉर्टम होगा। जब पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था, तब फोटोग्राफी के साथ भेजा था। उस समय महिला की दोनों आंखें थीं। अब परिजनों का आरोप है कि आंखें गायब हैं। परिजनों ने डीएम साहब से शिकायत की है। जांच पड़ताल के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

मृतक महिला का फाइल फोटो: जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *