बदायूॅं जनमत। एक सड़क हादसे में पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। हादसे के बाद रोड़ पर आवागमन बाधित हो गया। वहीं ग्रामीणों ने ट्रक चालक और परिचालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के दातागंज-बरेली रोड पर सैनपुर गांव निवासी पप्पू की बेटी चांदनी शाम के समय सड़क पार कर रही थी। इस दौरान बरेली जा रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण एकत्र हो गए। उन्होंने ट्रक चालक और परिचालक को पकड़ लिया। बाद में दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं चांदनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बच्ची की अचानक मौत से परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।