बदायूँ जनमत। सोशल मीडिया पर भीम आर्मी द्वारा चलाये जा रहे ट्रेंड ने बदायूं पुलिस की नींद उड़ा दी है। शहर के नवादा स्थित विद्यालय की एक दलित शिक्षिका का प्रधानाचार्य द्वारा उत्पीड़न करने के मामले को लेकर ट्वीटर पर भीम आर्मी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है कि वह कल 25 अगस्त को बदायूं पहुंचकर पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके जवाब में बदायूं पुलिस ने भी ट्वीट किया है। उसने लिखा है कि ‘जो भी जनपद बदायूं में आकर कानून को हाथ मे लेने की कोशिश करेगा उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में पूर्व में ही अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।’
लेकिन भीम आर्मी की मांग है कि आरोपी प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया जाये। इसी संबंध में भीम आर्मी के सौरभ भारती ने लिखा है कि कल 25 अगस्त को भीम आर्मी के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बदायूं पहुंच रहा हूं। साथ ही आरोप लगाते हुए कहा है कि बदायूं प्रशासन आरोपी संजीव शर्मा का बचाव कर रहा है। आखिर अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं..??
उधर भीम आर्मी के प्रदीप सागर ने लिखा है कि आरोपी संजीव शर्मा को गिरफ्तार करो अन्यथा कुर्सी खाली करो। भीम आर्मी आयेगा जबाव मांगेगी, एसएसपी कार्यालय बंद करो। आकाश बाबू ने लिखा है कल बदायूं में होगी तगड़ी बारदात प्रशासन कान खोल कर सुन ले बहन के सम्मान के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। संजीव शर्मा को गिरफ्तार करो।
बता दें संजीव शर्मा शिक्षक नेता है उस पर जिले के कुछ जनप्रतिनिधियों का हाथ है। कुछ समय पहले उसकी स्कूल की ही एक दलित शिक्षिका ने शारिरीक और मानसिक उत्पीड़न व जाति सूचक शब्द कहने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कराया था। लेकिन पुलिस ने अभी तलक उसे गिरफ्तार नहीं किया। इसी का विरोध करते हुए आज भीम आर्मी ने सोशल मीडिया पर संजीव शर्मा को गिरफ्तार करने और बदायूं पुलिस के विरोध में ट्रेंड चलाया है। जिसमें कल 25 अगस्त को एसएसपी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने की बात कही गई है।