बदायूं पहुंचे सुनील बंसल बोले- समाज के लिए कुछ अलग कर बीएल वर्मा ने उदाहरण पेश किया

राजनीति

बदायूॅं जनमत‌। बदायूं में लोधी छात्रावास का उद्घाटन करने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने राजनीति में रहकर समाज के लिए छात्रावास की उपलब्धि दी है। यह खुद में नजीर है। राष्ट्रीय महामंत्री शहर के मोहल्ला नेकपुर में पूर्व सीएम स्वर्गीय कल्याण सिंह की स्मृति में बनाए गए लोधी छात्रावास का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
सुनील बंसल ने कहा कि बीएल वर्मा ने राजनीति में काम करने वाले सभी लोगों के लिए प्रेरणा का काम किया है। पीएम से जब भी चर्चा होती है तो कहते हैं कि हम राजनीति में इसलिए आए हैं क्योंकि हमें सेवा करना है। राजनीति में रहकर समाज के लिए कुछ अलग करना, इसके लिए बीएल वर्मा ने उदाहरण पेश किया है। ऐसे छात्र जिनके पास प्रतिभा है लेकिन अवसर नहीं है, संसाधन नहीं हैं। उनके लिए यह सुविधा शुरू की है। इससे पहले मुख्य अतिथि ने छात्रावास में प्रवेश लेने वाले छात्रों को प्रवेशपत्र भी वितरित किए।
बीएल वर्मा ने कहा मुझे चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला लेकिन विभिन्न पदों पर शीर्ष नेतृत्व ने बैठाकर आशीर्वाद दिया है। ये आशीर्वाद मुझे नहीं बल्कि बदायूं के हर व्यक्ति को दिया है। यह छात्रावास ईंट-गारे का नहीं बल्कि भावनाओं का, सहयोग का छात्रावास है। एक छत के नीचे सारी सुविधाएं हैं। न दिल्ली के मुखर्जीनगर के शैक्षिक संस्थानों में ऐसी सुविधाएं हैं और न ही राजस्थान के कोटा में। उम्मीद है कि अब भविष्य में जब भी प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम आएंगे तो बदायूं का नाम जरूर शामिल होगा।       

लोधी छात्रावास देखकर गदगद हुए साक्षी महाराज…

उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने कहा इस छात्रावास को देखकर मुझे लग रहा है कि मेरे यहां भी ऐसा छात्रावास बने। इसके लिए जमीन मैं दूंगा, पैसा मैं दूंगा लेकिन मार्गदर्शन बीएल वर्मा का होगा। कार्यक्रम में कानपुर सांसद रमेश अवस्थी, बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार, क्षेत्रिय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य, गाजियाबाद से आए राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल के अलावा सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, आशीष शाक्य आदि मौजूद रहे। संचालन जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने किया।           

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *