पूर्व नायब तहसीलदार और समाज सेवी हाजी रियाज मोहम्मद का निधन, पहुंचे कई दिग्गज

संपादकीय

बदायूँ जनमत। विकास खण्ड वज़ीरगंज के ग्राम हतरा निवासी पूर्व समाज सेवी एवं पूर्व नायब तहसीलदार हाजी रियाज मोहम्मद खान (93) का सोमवार को दिन निधन हो गया। उनके निधन पर सपा विधायक आशुतोष मौर्या, पूर्व विधायक हाजी मुसर्रत अली उर्फ बिट्टन, पूर्व विधायक आबिद रज़ा खान, पूर्व प्रधान जमाल उन नबी खान, समाज सेवी अनवर अली खान, प्रधान रउफ अहमद सहित भारी संख्या में लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। उनकी मौत की खबर पर उनके आवास पर भारी संख्या में लोगों का तांता लग गया। उन्हें मंगलवार को हतरा में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
हाजी रियाज मोहम्मद खान ने तहसील बिसौली से अपनी नौकरी अमीन के पद पर शुरू की थी और नायब तहसीलदार के पद पर उन्नति लेने के बाद वह सन् 1990 में सेवानिवृत्त हुए थे। इससे पूर्व वह संग्रह अमीन यूनियन के जिला अध्यक्ष पद पर कई साल तक आसीन रहे। मृदुभाषी स्वाभाव के होने के बावजूद उन्होंने नौकरी के 40 वर्ष के कार्यकाल में चार बार उच्च पदों पर उन्नति ली। वह अपने परिवार में तीन पुत्र और पांच पुत्रियों को छोड़ गए है।
उनके तीनों पुत्र सऊदी अरब में 45 साल से व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। साथ ही उनके परिवार की समाज सेवा के क्षेत्र में पहचान होती है, सऊदी अरब की हज की तीर्थ यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की उनका परिवार निस्वार्थ भाव से सेवा करता चला आ रहा है। वह स्वयं भी गरीब, बेसहारा लड़कियों के विवाह में सभी जाति धर्म के लोगो की बिना भेदभाव के मदद किया करते थे।

फाइल फोटो : पूर्व नायब तहसीलदार हाजी रियाज मोहम्मद खांन : जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *