बदायूॅं जनमत। दातागंज के मंगल बाजार स्थित बसपा नेता आतिफ खां जख्मी के आवास पर विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य सेक्टर प्रभारी बरेली मंडल जयपाल सिंह उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष आरपी त्यागी ने कहा 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा इस बार कार्यक्रम का आयोजन मंडल स्तर पर होगा। जो नेहरू युवा केंद्र कचहरी बरेली में आयोजित होगा। वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य आतिफ खां ने कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में बरेली पहुंचने की अपील की है।
बैठक के दौरान विनोद कश्यप ने भाजपा छोड़कर बसपा ज्वाइन की, जयपाल सिंह ने बसपा की सदस्यता ग्रहण कराई।
इस दौरान विधानसभा प्रभारी अतुल कश्यप, नेत्रपाल सागर, विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक भारती, जिला महासचिव देवकीनंदन शाक्य, जिला सचिव नीरज कुमार दिवाकर, इन्द्र पाल सिंह, राजेश सागर, बादाम सिंह आदि मौजूद रहे।


