बदायूॅं जनमत। राजकीय महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एक सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का संयोजन रसायन विज्ञान विभागाध्यक डॉ बृजेश कुमार ने किया।
रैली में महाविद्यालय की छात्राओं मधु, महक, इकरा फरीन, हिमांशी यादव सहित अनेक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्राओं ने “वाहन धीमा चलाएँ, अपना कीमती जीवन बचाएँ”, “यातायात नियम अपनाएँ, सुरक्षित जीवन पाएँ” जैसे प्रभावशाली नारों के माध्यम से राहगीरों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया, ताकि लोग सड़क सुरक्षा के महत्व को समझें और अपने जीवन को सुरक्षित रख सकें।
रैली में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ अर्चना पांडेय, डॉ भावना सिंह, NSS प्रभारी डॉ ऋषभ भारद्वाज और रेंजर प्रभारी डॉ सरिता गौतम ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन सड़क सुरक्षा की शपथ के साथ हुआ, जिसमें प्राध्यापक, कार्यालय स्टॉफ और छात्राओं ने भाग लिया।

