बदायूँ जनमत। शेखूपुर निवासी पूर्व जिला सचिव एआईएमआईएम अनीस अहमद को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शौकत अली की अनुमति से पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मेहताब चौहान के द्वारा बदायूं जिला अध्यक्ष मनोनित किया गया है।
वहीं सहसवान निवासी शरीफ़ उद्दीन कुरैशी तत्कालीन जिला अध्यक्ष का पार्टी के प्रति योगदान व संघर्ष को देखते हुए प्रदेश का संयुक्त सचिव पश्चिम यूपी नियुक्त किया गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली और पश्चिमी यूपी अध्यक्ष मेहताब चौहान ने कहा कि आप अपने पद पर रहते हुए पूरी जिम्मेदारी से पार्टी के हित में कार्य करें और 2022 के निकाय चुनाव में अहम भूमिका निभाएं। शरीफ उद्दीन कुरैशी को संयुक्त सचिव पश्चिम उत्तर प्रदेश और अनीस अहमद को जिला अध्यक्ष बनने पर उनके समर्थक खुशी से झूम उठे और उनके आवास पर बधाई देने पहुंचे।
