बदायूं- ARTO अॉफिस में धोखाधड़ी और फर्जीबाड़ा करने वाले 14 दलाल गए जेल 

अपराध

बदायूँ जनमत। जिले के ARTO आफिस के आसपास फर्जी दस्तावेज बनाने समेत दलाली करने वाले 14 आरोपियों का पुलिस ने चालान कर दिया। सभी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का मुकदमा लिखा गया है। आरोपियों के पास से बरामद लैपटॉप व प्रिंटर फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस व वाहनों से जुड़े दस्तावेज बनाने के काम आते थे। इनका ठिकाना बनी दुकानें भी सील की जा चुकी हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट विजेंद्र सिंह व सीओ सिटी आलोक मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को ARTO आफिस पर सक्रिय दलालों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया था। इस दौरान पुलिस ने 14 दलाल पकड़े थे। इनके पास से 7 प्रिंटर, 6 लैपटाप, 3 माउस, 3 कीबोर्ड, बाइफाई का डोंगल व दो नंबर प्लेट के साथ चेसिस नंबर कटा हुआ दो प्लेट मिली थीं। 5 बैग में वाहनों के पंजीकरण व ड्राइविंग लाइसेंस समेत वाहनों की फिटनेस से जुड़े दस्तावेज भी मिले। जांच में ये दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं।

इनकी हुई गिरफ्तारी…

टीम ने मौके से रामेंद्र कुमार निवासी मोहल्ला गंज शहीद थाना उझानी, राजपाल सिंह निवासी मोहल्ला संख्या आठ थाना बिल्सी, अवनीश पाठक निवासी मधुवन कालोनी थाना सिविल लाइंस, पप्पू निवासी नवादा शेरवान थाना बारादरी, बरेली के अलावा सिराज अहमद निवासी ऊपरपापा नई बस्ती थाना सदर कोतवाली, नीरज निवासी गांव ईश्वरी नगला थाना उसहैत, आजाद निवासी गांव सहसा थाना विसारतगंज, मोहित कुमार निवासी बिछुरइया सिरसा थाना भमोरा, बरेली, यशवंत पाठक निवासी मधुवन कालोनी थाना सिविल लाइंस, राकेश कुमार निवासी आदर्शनगर गली संख्या एक थाना सिविल लाइंस, राजवीर निवासी मोहल्ला संख्या 8 थाना बिल्सी, विशाल शर्मा निवासी गोकुल नगर नकटिया कालोनी थाना कैंट, बरेली, रवि निवासी ऊपरपारा थाना सदर कोतवाली व खुर्रम निवासी मोहल्ला अल्फा सराय लालपुल थाना सदर कोतवाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *