बदायूँ जनमत। कादरचौक क्षेत्र के गांव बेहटा डम्बर नगर में फैला बुखार और डेंगू कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं ककराला क्षेत्रवासियों का भी यही हाल है। लगभग पिछले एक महीने ग्रामीण परेशान हैं। उधर गांव में अभी तक प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई कैंप नहीं लगाया गया है। गांव और गांव के आसपास लगने वाले गांव मोहम्मदगंज, जगपुरा में भी डेंगू बुखार से छोटे बच्चों से लेकर बडे़ तक पीड़ित हैं।
जिसके चलते कुछ मरीज ककराला में भर्ती हैं और कुछ बदायूं मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक बेहटा डम्बर नगर, जगपुरा और मोहम्मदगंज गांव कीटनाशक दवाई का छिड़काव नहीं हुआ है। वहीं गांव में साफ सफाई भी राम भरोसे है। गंदगी और जलभराव के चलते मच्छरों का प्रकोप बड़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से मांग की है कि गांव में कीटनाशक दवाई का छिड़काव हो साथ ही जलभराव और साफ सफाई भी नियमित रूप से कराई जाये। जिससे पनपने वाली बीमारियों पर अंकुश लग सके।