बदायूँ जनमत। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बरेली मंडल गिरवर सिंह एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी संध्या रानी ने उसावां ब्लाक के ग्राम दलेल नगर के संविलियन विद्यालय एवं मिर्जापुर अतिराज के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय के विकास कार्यों और छात्रों की गुणवत्ता को गंभीरता से देखा। दलेल नगर में छात्रों द्वारा सजाई गई बाल वाटिका पर खुशी जाहिर करते हुए बच्चों को पुरस्कृत किया। वहीं अध्यापकों को बच्चों में नई नई प्रतिभाओं को निखारने के लिए नये आयाम स्थापित करने के निर्देश दिए। उसके बाद दोनों अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी वीरेश कुमार सिंह के साथ प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर अतिराज पहुंचे और वहां जाकर बच्चों से सवाल जबाव किये। उसके बाद प्रधानाध्यापक गयाराम भारती ने बच्चों के कार्यक्रम प्रस्तुत करवाये, जिन्हें देखकर दोनों अधिकारियों ने बच्चों को पुरस्कृत किया और खंड शिक्षा अधिकारी वीरेश कुमार सिंह को निर्देश दिया कि बच्चों की बाल वाटिका की तरह बीआरसी भवन पर उसावां में एक पुष्प वाटिका तैयार करायें। जो अन्य लोगों को प्रेरित कर सके। उसके बाद प्रधानाध्यापक गयाराम भारती ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।