इंसानियत की खिदमत मुसलमानों की प्राथमिकता होनी चाहिए : मौलाना इक़बाल नूरी

धार्मिक

बदायूँ जनमत। कस्बा सैदपुर मे आयोजित जलसे में मौलाना इकबाल अहमद भोजपुरी ने मुसलमानों को नेकियाँ करने की अपील करते हुए कहा मुसलमान अपने पड़ोसी की हर संभव मदद करें जो चीज़ ख़ुद को पसंद करें वही पड़ोसी के लिए। सिवाय नेकियों के कोई भी अमल आखिरत में काम नहीं आयेगा। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद को पोशीदा रखना सबसे अच्छा अमल है।
कस्बा सैदपुर के मोहल्ला खांची अज़हरी चौक में बीती रात एक जलसे का आयोजन हुआ। जिसमें भोजपुरी (मुरादाबाद) से आए मुकर्रर मौलाना इक़बाल अहमद नूरी ने कहा अपने पड़ोस और मोहल्ला में गरीब, बेसहारा लोगों को तलाश कर उनकी मदद करना रसूल अल्लाह के सहाबियो का अमल था। इंसानियत की खिदमत मुसलमानों की प्राथमिकता होनी चाहिए, चाहे वह किसी भी धर्म जाति का हो। वर्तमान समय में मुसलमान अपने कर्तव्य से भटक रहे हैं। मरने के बाद आखिरत में नेकिया ही काम आएंगी। सारी धन दौलत रह जाएगी, इसलिए इस्लाम में धन संग्रह नहीं करना चाहिए, उस धन में से गरीबों का दान का हिस्सा निकालना चाहिए।
मुसलमानों को अपने नबी हुजूर मोहम्मद साहब और उनके सहाबियों (साथियों) द्वारा दुश्मनों के साथ किए गए अच्छे व्यवहार और समाजसेवी कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर मौलाना राहिल रज़ा, मौलाना शाने आलम खान, हाफिज आरिफ नूरी, मौलाना मुमताज हैदर, हाफिज ताहिर नूरी, हाफिज अदीब रजा, हाफिज अकरम नूरी मौजूद रहे। जलसे में ईदगाह के पूर्व पेशे इमाम मौलाना शाने आलम खान के मरहूम वालिद मोहम्मद इकबाल खान के चहल्लुम के मौके पर ईसाले सबाब के लिए खुसूसी दुआ की गई। इसके अलावा देश की तरक्की, उन्नति के लिए भी दुआ की गई। जलसे का संचालन युसुफ रज़ा संभली ने किया। नगर पंचायत चेयरमैन पति विकार अहमद खान ने मौलाना इकबाल अहमद भोजपुरी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
जलसे के आखिर में मौलाना शाने आलम खान ने जलसे में शिरकत के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *