बदायूँ जनमत। शीतलहर और ठिठुरन के चलते उसहैत नगर पंचायत और तहसील प्रशासन की ओर से जलवाये जा रहे अलाव ऊँट के मुँह में जीरा साबित हो रहे थे। अलाव से न तो व्यापारी वर्ग और न ही आम जनमानस का बचाव हो पा रहा था। साथ ही नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नगर निकाय चुनाव के मद्देनज़र राजनीतिकरण का खेल खेला जा रहा था।
इसको लेकर कल बुधवार को जनमत एक्सप्रेस ने प्रमुखता से एक खबर प्रकाशित की थी। खबर को पढ़ने के बाद पूर्व चेयरमैन नवाब हसन ने व्यापारी और जनता का दर्द महसूस करते हुए अपनी ओर से आज वृहस्पतिवार को उसहैत में जगह जगह 112 अलाव लगवाये हैं। उनके इस कदम की लोग काफी सराहना कर रहे हैं। शीतलहर और ठंड के बढ़ते प्रकोप से जनता के साथ जानवर भी परेशान हैं। पूर्व चेयरमैन नवाब हसन ने बिना भेदभाव के समस्त नगर में 112 अलाव जलवाकर मानवता की मिसाल कायम की है। उसहैत वासी काफी रात तक जगह जगह अलाव के सहारे समय बिताते रहे।
उधर पूर्व चेयरमैन नवाब हसन ने कहा कि मैं चेयरमैन रहा या न रहा हमेशा जनता की सेवा की है और करता रहूंगा। ऐसी ठंड में हम सबको आगे बढ़कर गरीब व आम जनता की मदद करना चाहिए।