बदायूँ जनमत। जिले की सहसवान कोतवाली में पुलिसिया आतंक से त्रस्त फरियादी द्वारा आत्मदाह के मामले में अफसरों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम दिगंबर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। वहीं मामले की विभागीय जांच एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा को सौंपी गई है। माना जा रहा है कि अभी कुछ अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
केसों की मढ़ैया गांव में रहने वाले श्रीपाल ने सोमवार शाम सहसवान कोतवाली में खुद को आग के हवाले कर लिया था। वजह थी कि खेत की मेड़ को लेकर जनवरी में हुए उसके मौसेरे भाई से विवाद की मुकदमे दारी में पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही थी।
श्रीपाल पक्ष को परेशान किया जा रहा था, आरोप है कि इंस्पेक्टर क्राइम ने रकम भी वसूली और थाने में बंद करके उसके साथ मारपीट भी की। कुल मिलाकर वह सिस्टम से तंग आ गया और कोतवाली में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
पुलिस श्रीपाल को पहले सीएचसी लेकर पहुंची। जबकि इसके बाद उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में लाया गया। यहां एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने उसका बयान दर्ज किया। जबकि हालत बिगड़ी तो डॉक्टर ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज स्थित बर्न यूनिट में रेफर कर दिया। जबकि मंगलवार को इंस्पेक्टर दिगंबर सिंह को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है।