बदायूँ जनमत। सुरक्षा संबंधी प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी सड़क पर आ गए। अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने चक्का जाम कर दिया। वकील एकता जिंदाबाद के नारे लगाकर डीएम को मौके पर बुलाने की जिद पर वकील अड़ गए। लगभग एक घंटे तक चले प्रदर्शन में वाहनों की लंबी कतार लग गई। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी को वकीलों ने वापस लौटा दिया। डीएम-कप्तान ने ज्ञापन लेकर अधिवक्ताओं को शांत कराया।
प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर मंगलवार दोपहर 12 बजे वकील सड़क पर आ गए। कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे। वकीलों ने सुरक्षा संबंधी एक्ट पारित न किये जाने को लेकर पहले भी कई बार जाम लगाकर प्रदर्शन किया जा चुका है। मंगलवार को मांग को लेकर एक बार फिर वकील सड़क पर आ गए और रोड जामकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार सिंह, सीओ सिटी आलोक मिश्रा और भारी तादात में पुलिस फोर्स मौके पर आ गया।
वकीलों ने सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ को वकीलों ने लौटा दिया और जिलाधिकारी को मौके ओर बुलाने की मांग करने लगे। डीएम के न आने पर सरकारी संपत्ति में होने वाले नुकसान को प्रशासन को जिम्मेदार बताया तो एक घण्टे बाद भी वकीलों का प्रदर्शन जारी रहा। हालांकि बाद में डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लेने के साथ ही जाम भी खुलवाया।