बदायूँ जनमत। जिले के एक कोल्ड स्टोरेज में एक युवा बिहारी मजदूर ने गृहकलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
जानकारी के अनुसार थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के ओरछी चौराहे के समीप आर एस कोल्ड स्टोरेज में बिहार के जिला पूर्णिया स्थित ग्राम डुमरिया का मूल निवासी घनश्याम कुमार (26) पुत्र ललहो ऋषि मजदूरी करता था। बीती रात मोबाइल पर अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। जिससे क्षुब्ध होकर उसने दूसरी मंजिल पर ग्रिल में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को जिला मुख्यालय भेज दिया।
