बदायूँ जनमत। ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूं के प्रांगण में आज शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को अल्बेंडज़ोल की ख़ुराक का सेवन कराया गया। स्कूल के जीव विज्ञान के प्रवक्ता शाहज़ेब आलम ख़ान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से प्रशिक्षण लेकर इस कार्यक्रम के सूत्रधार बने।
विद्यालय के कक्षा 01 से 12 तक के सभी उपस्थित बच्चों ने इसका सेवन किया। विदित हो कि 10 फ़रवरी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय प्रांगण में ही यह सुविधा उपलब्ध रही। इस मौक़े पर स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता, श्वेता मेहँदीरत्ता व प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस भी बच्चों के साथ मौजूद रहे।