अतिक्रमण हटाने के नाम पर कानपुर में माँ-बेटी की मौत आत्महत्या नहीं शासकीय हत्या कहीं जाएगी : ओमकार सिंह

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रांतीय आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह के नेतृत्व में कानपुर के रूरा में अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान हुई निंदनीय घटना को लेकर जिला कार्यालय पर एक सभा आयोजित हु। सभा के बाद आक्रोशित कार्यकर्ता जुलूस के रूप में नारे लगाते हुए परशुराम चौक पर पहुंचे, जहां पुलिस बल द्वारा उनको वहां पर रोका गया। वहीं शहर के मध्य चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कानपुर रूरा कांड को लेकर धरना प्रदर्शन किया। कानपुर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए एक सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। धरना स्थल पर उपस्थित कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग जो आज सत्ता के मद में बुलडोजर की राजनीति कर रहे हैं और इस राजनीति के तहत जिस तरीके से मां बेटी ने इस संसार को छोड़ा वह आत्महत्या ना कहकर एक शासकीय हत्या कहीं जाएगी। कानपुर के मजिस्ट्रेट के अनुसार दीक्षित परिवार भू माफिया बता कर उन पर बुलडोजर वाली कार्रवाई करना निश्चित एक निरीह और निर्धन परिवार के ऊपर भयंकर अत्याचार की सच्ची कहानी है। जिला उपाध्यक्ष सुरेश राठौर, जिला महासचिव डॉ राम रतन पटेल, जिला सचिव नितिन आर्य ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कठोर शब्दों में इसकी निंदा की।


जिला महिला अध्यक्ष सुनीता सिंह, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजवीर यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सद्दाम हुसैन, जिला महिला उपाध्यक्ष उपासना चौहान, जिला महिला उपाध्यक्ष माधवी साहू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अशोक कश्यप, जिला युवक महासचिव एलकार सिंह, जिला कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राहुल शर्मा, गोविंद राजपूत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जगत के अध्यक्ष सोनपाल सिंह, ब्लॉक कांग्रेस सालारपुर के अध्यक्ष मोरध्वज राजपूत, प्रेमपाल, शोएब अहमद, बख्तियार उद्दीन, दिनेश कुमार, राजपाल सिंह, पप्पू अंसारी राकेश दुबे आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *