आंवला जनमत। आंवला थाना क्षेत्र में दूसरे समुदाय की नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर छोड़ दिया। वहीं पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता की मां अपने पति के साथ बरेली में डॉक्टर से दवाई लेने गई थी। घर पर उनकी तीन पुत्रियां अकेली थीं। इसी दौरान आरोपी कल्लू पुत्र कुलदीप निवासी सराय गली आंवला घर में घुस आया। उस समय बच्चियां बाहर खेल रही थीं। आरोपी कल्लू एक बच्ची को जबरदस्ती कमरे में खींच कर ले गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। बच्ची के चीखने पर उसकी छोटी बहनें वहां आ गईं। आरोपी उन्हें धक्का देकर भाग गया। जाते समय उसने बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी। मां जब दवा लेकर घर लौटी तो उन्हें पूरी घटना की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी कल्लू के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी कल्लू को गिरफ्तार कर लिया। मगर कुछ समय बाद आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया। आरोपी कल्लू पीड़िता को लगातार मुकदमा वापस लेने के लिए धमका रहा है। साथ ही तरह तरह की धमकियां भी दे रहा है। पीड़िता ने अपनी व अपनी पुत्री की जान माल का खतरा बताते हुए एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।