बदायूं में कार से युवकों को कुचलने की कोशिश पर बवाल; 6 नामजद सहित 11 पर मुकदमा दर्ज

अपराध

बदायूॅं जनमत‌। वजीरगंज क्षेत्र में पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। पुसगवां गांव में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। पीड़ित तंजीर हुसैन ने पुलिस को बताया कि उनकी रिश्तेदार युवती पर कुछ लोग छींटाकशी करते थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था।
आरोप है कि राशिद, शहनबाज पुत्रगण जफरुद्दीन, शेर मोहम्मद, आमिर पुत्रगण नवी अहमद, अखलाक पुत्र सगीर अहमद और मुस्लिम पुत्र मुख्तयार समेत 4-5 अज्ञात लोग लाल रंग की कार से पहुंचे। सभी के हाथों में लाठी-डंडे और लोहे की रॉड थी। हमलावरों ने तंजीर के बेटे मोहम्मद आदिल और भतीजे आफताब पर हमला किया। उन्होंने कार से दोनों को कुचलने का प्रयास भी किया। इस दौरान एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हमलावरों ने एक अन्य बाइक को आग लगा दी। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी गाली-गलौज और धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।       

आरोपियों द्वारा फूंकी गई बाइक : जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *