बदायूॅं जनमत। शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। एक मकान में रखी आतिशबाजी के ढेर में विस्फोट होने से पूरा दो मंजिला मकान ढह गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मलबे में भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है।
थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम नगरिया चिकन में 35 वर्षीय राहुल पुत्र वीर सहाय अपने ही घर में आतिशबाजी का सामान बनाकर शादियों में चलाता था। उसके घर में बहुत बड़ी मात्रा में आतिशबाजी रखी थी जो उसे किसी शादी में लेकर जानी थी, लेकिन उससे पहले ही शुक्रवार शाम को आतिशबाजी में विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद जो दो मंजिला मकान का लिंटर ढह गया, जिसमें दबकर राहुल और उसके परिवार के मनोज की मौत हो गई। मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की भी आशंका है।
खबर से संबंधित वीडियो देखें जनमत एक्सप्रेस न्यूज के यूट्यूब चैनल पर…