बदायूँ जनमत। आज रविवार का दिन बदायूं के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं रहा। एक ही दिन में जिले के अलग अलग स्थानों पर बाइक सवारों ने चार लूटों को अंजाम दे डाला। खास बात तो यह है कि सभी लूटों को चमंचे की नोक पर और सफेद अपाची बाइक से अंजाम दिया गया तो वहीं उसहैत में हुई लूट के बाद लूटेरों ने दहशत फैलाने को फायर तक झोंक दिया। दिन दहाड़े चलते रोड़ पर हुईं लूट की घटनाओं से दहशत का माहौल बन गया है।
जानकारी के मुताबिक थाना कादरचौक में दो जगह (रमज़ानपुर और असरासी), बिनावर और उसहैत में लूटेरों ने तमंचा दिखाकर लूट को अंजाम दिया है। उसहैत क्षेत्र के अटैना गंगा घाट के पुल पर अनीता बच्चे व पति अर्जुन के साथ बाइक से अपने मायका जिला शाहजहांपुर के थाना कलान के गांव ढियूडी से अपनी ससुराल जिला एटा के राजा के रामपुर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने अपनी बाइक आगे लगा दी और तमंचा दिखाकर अनीता की गोद से उसकी बच्ची छींन ली। बदमाशों ने बच्ची को गंगा नदी में फेंकने की भी धमकी दी। इससे भयभीत होकर अनीता रोने लगी, इसी दौरान बदमाशों ने सोने की चैन, झुमकी, अंगूठी और मोबाइल लूटकर अनीता की बच्ची लौटा दी। वहीं बदमाश फायर करके कटरा की ओर भाग निकले।
उधर थाना कादरचौक के रमज़ानपुर में शहर के इंद्रा चौक निवासी एक बैंक मैनेजर व उसकी पत्नी से 10 हजार रुपये मंगलसूत्र और मोबाइल की लूट की गई। कादरचौक क्षेत्र में ही दूसरी घटना के दौरान थाना वजीरगंज के गांव खुर्रमपुर भमौरी के निवासी विजय मिश्रा अपनी पत्नी सीमा मिश्रा के साथ बाइक से अपनी ससुराल भोजपुर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक असरारी गांव के निकट रामदयाल के खेत के पास वाले मोड़ पर पहुंची तभी पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारी और आगे से अपाचे लगाकर दोनों के सीने पर तमंचे सटाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। पीड़ितों ने बताया कि बदमाश उनके सोने के झाले, मंगलसूत्र, पांच पत्ते की कंठी और 3500 रुपए लूट ले गए।
घटना के बाद विजय मिश्रा ने डायल 112 को फोन पर सूचना दी। वहीं थाना कादरचौक प्रभारी वेदपाल सिंह तथा चौकी प्रभारी मोहम्मदगंज घटनास्थल पर पहुंचे। बदमाशों की तलाश में आस पास के सीसीटीवी खंगाले गए मगर अभी तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लग सका।
चौथी घटना थाना बिनावर में घटित हुई। यहां पीड़ित 39 हजार रुपये की लुटने का दावा कर रहें हैं। लेकिन, थाना पुलिस मात्र 39 सौ रुपये गिर जाने की बात कह रही है।
किसी भी घटना में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है। तो वहीं कुछ आला अधिकारियों के फोन बंद हैं तो कुछ फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। कुछ भी हो आज रविवार के दिन ने बदायूं में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। साथ ही बदमाशों ने पुलिस को एक बड़ी चुनौती भी दी है।