शाहीन बाग में क्यों उल्टे पैर लौट आया MCD का बुलडोजर, पढ़िए 3 घंटे के फ्लॉप शो की कहानी…

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली जनमत। शाहीन बाग में एमसीडी का बुलडोजर से अवैध कब्जे हटाने की मुहिम सोमवार को पूरी तरह फ्लॉप रही। सुबह करीब 11 बजे जैसे ही बुलडोजर शाहीन बाग पहुंचा, इसका विरोध शुरू हो गया। धीरे-धीरे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए। आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने इसको लेकर चेतावनी दी, तो वहीं कांग्रेस नेता बुलडोजर के आगे लेट गए। पुलिसबल ने विरोध कर रहे लोगों को मौके से हटाकर अभियान शुरू किया। अतिक्रमण हटाने की मुहिम पर बिना तैयारी के पहुंची एमसीडी की टीम को आखिर में खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा। जानिए शाहीन बाग में मिशन बुलडोजर के तीन घंटे की पूरी कहानी….

शाहीन बाग में बुलडोजर पर हाई वोल्टेज ड्रामा और..

खाया पिया कुछ नहीं, गिलास तोड़ा बारह आना… सोमवार को शाहीन बाग में भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची एमसीडी की टीम के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। एमसीडी टीम के अतिक्रमण हटाओ अभियान पर हंगामा तो खूब बरपा, सियासत भी हुई, लेकिन यह अभियान पूरी तरह से दिशाहीन नजर आया। पुलिस टीमों ने मौके से विरोध कर रहे लोगों को हटाकर अभियान के लिए रास्ता तो साफ किया, लेकिन इसके बाद ऐसा नजर आया जैसे एमसीडी की टीम तय ही नहीं कर पा रही है कि उसे अभियान शुरू करना कहां से है।

बुलडोजर आगे बढ़ा और फिर थम गया

बुलडोजर पुलिस बल के साथ आगे बढ़ा, लेकिन फिर एक कॉम्प्लेक्स के आगे जाकर थम गया। एमसीडी टीम की नजर कॉम्प्लेक्स के बाहर मरम्मत के लिए लगे शटरिंग पर पड़ी। इसके बाद अतिक्रमण के नाम पर टीम उस पर ही टूट पड़ी। शटरिंग को नीचे गिरवा दिया गया।

सारे अभियान का यही रहा हासिल

सड़क पर गिरी यह शटरिंग सोमवार को शाहीन बाग में एमसीडी के बुलडोर अभियान का हासिल है। करीब तीन घंटे के अभियान में भारी पुलिस के साथ एमसीडी की टीम यह शटरिंग गिराकर लौट आई। इस दौरान हालांकि एमसीडी की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन यह भी नजर आया कि वह अपना होमवर्क करके नहीं आई है।

बुलडोजर जाते ही लहराया तिरंगा

करीब तीन घंटे की हंगामे के बाद दोपहर करीब एक बजे एमसीडी का बुलडोजर वापस लौट गया। इसके बाद दुकानदारों ने खुशी में बुलडोजर वाली जगह पर तिरंगा लहरा दिया।

भीड़ इतनी कि थम गया था बुलडोजर

एमसीडी को अपना अभियान 11 बजे से शुरू करना था, लेकिन मौके पर इतनी भीड़ जमा हो गई कि यह शुरू नहीं हो पाया। विरोध कर रहे लोग कह रहे थे कि वे अतिक्रमण हटा चुके हैं। धीरे-धीरे इस पर सियासत पर शुरू हो गई और आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता दुकानदारों के साथ आ गए।

तीन घंटे बाद लौट गया बुलडोजर

इस पूरे ड्रामे का अंत दोपहर करीब एक बजे हुआ। बिना किसी तैयारी के पहुंची एमसीडी की टीम करीब 1 बजे अभियान पूरा किए बिना वापस लौट आई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *