बदायूँ जनमत। अपने खेत से फसल रखाकर लौटते वक्त एक किसान को आवारा सांड़ ने हमला कर पटक पटक कर मार डाला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। गांव वालों में छुट्टा गोवंशों को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
हादसा उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसौली में हुआ। यहां रहने वाले राजाराम (45) ने अपने खेत में मक्का की पैदावार की थी। इसकी रखवाली के लिए राजाराम दिन और रात में अधिकांश वक्त खेत पर ही बिताते थे।
सोमवार रात वह खेत से घर लौट रहे थे। इस दौरान पीछे से घुमंतू सांड़ ने उन्हें सींग से ऊपर उठाकर पटक दिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, सांड ने उन पर ताबड़तोड़ कई प्रहार किए। शोर सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे और बमुश्किल सांड को भगाया लेकिन तब तक राजाराम गंभीर रूप से घायल हो चुके थे।
परिवार के लोग आनन-फानन में उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। यहां कुछ देर इलाज के बाद राजाराम ने दम तोड़ दिया। किसान की मौत से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।