कुणाल बेब्रेज प्राइवेट लिमटेड के ब्रांड स्ट्रोक मिनरल वाटर एंड सोडा मैन्युफैक्चरिंग इकाई का डीपी यादव ने किया शुभारंभ

व्यापार

बदायूँ जनमत। बिसौली यदु शुगर लिमिटेड की इकाई कुणाल बेब्रेज प्राइवेट लिमटेड के ब्रांड स्ट्रोक मिनरल वाटर एंड सोडा मैन्युफैक्चरिंग एंड पैकेजिंग इकाई का शुभारंभ यदु सुगर मिल परिसर में पूर्व मंत्री डीपी यादव ने हवन पूजन व फीता काटकर कर किया। इकाई के संचालनकर्ता अनुपम गुप्ता, जेपी सिंह, रोहित महाजन सोनू को इस मौके पर संचालन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। अन्त में विनायक एसोसिएट ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बिल्लू यादव, अनिल यादव, एच आर हेड जितेंद्र जैन, मोहित गुप्ता, अकाउंट हेड इंद्रजीत राव,जीएम तेजवीर ढाका, जीएमटी सुनील रस्तोगी व यदु शुगर लिमिटेड के अन्य सभी अधिकारी गण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

फीता काटकर शुभारंभ करते हुए पूर्वमंत्री डीपी यादव : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *