बदायूॅं जनमत। पेट्रोल भरवाने जा रहे बाइक सवार की बाइक सामने से आ रही बाइक से भिड़ं गई जिसमें दो बच्चों सहित पांच लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें की सीएचसी पर भर्ती कराया गया। बाईको की जबरदस्त भिडंत में बच्ची और दोनों बाइक सवारों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली रेफर कर किया गया। बरेली में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई और बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि सहसपुर बिलारी का रहने वाला युवक घायल अवस्था में सड़क पर ही तड़पता रहा। तक़रीबन दो घंटों के बाद उसके परिजन छोटा हाथी लेकर पहुंचे और घायल युवक को मुरादाबाद ले गए उसकी भी हालत गंभीर बनी है।
घटना बिसौली तहसील क्षेत्र की है।गुरुवार को सहसपुर बिलारी निवासी आरिफ़ (35) पुत्र साबिर हुसैन, अपने दोस्त मुo वसीम (33) पुत्र शकूर अहमद के साथ बाइक से बदायूं छोटे बड़े सरकार की ज्यारत करने को आ रहे थे। वह अभी रेहड़िया पुलिस चौकी से निकले ही थे इस दौरान कस्बा सैदपुर के मोहल्ला पश्चिम निवासी सय्यद रिसालत अली (45) भी अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रहे थे, इस दौरान उनका दस वर्षीय बेटा अली व आठ साल की बेटी आलिया भी बाइक पर सवार हो गई। जैसे ही रिसालत अली ने शमशेर पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक मोड़ी वैसे ही बिसौली की ओर से आ रही बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है टक्कर इतनी जबरदस्त थी दोनों बाइक सवार पांच लोग सड़क पर आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही तमाम लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सैदपुर की सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जिसमें आलिया व उसके पिता रिसालत अली के साथ सहसपुर बिलारी निवासी आरिफ़ की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन एक घण्टे तक एंबुलेंस नहीं आई जिस पर सैदपुर चेयरमैन इशरत अली खां ने अपनी कार से आठ साल की बच्ची और उसके पिता को जिला अस्पताल पहुंचाया, जबकि सहसपुर बिलारी का रहने वाला आरिफ़ घायल अवस्था में सड़क पर ही तड़पता रहा। तक़रीबन दो घंटों के बाद उसके परिजन छोटा हाथी लेकर पहुंचे और घायल युवक को उसी में बैठा कर मुरादाबाद ले गए उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है।