बदायूं- युवा मंच संगठन के रोजगार मेले में 213 युवाओं को मिला रोजगार, संगठन की हुई सराहना

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। युवा मंच संगठन ने कस्बा उसहैत के समाज कल्याण पूर्व माध्यमिक विद्यालय में निशुल्क‌ रोजगार मेले का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि आंवला सांसद धर्मेद्र कश्यप की बेटी कीर्ति कश्यप एवं दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के पुत्र ब्लाक प्रमुख अतेंद्र विक्रम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के साथ रोजगार मेले का फीता काटकर उद्घघाटन किया। वहीं मंच पर उपस्थित सारांश गुप्ता, उसहैत चेयरमैन नवाब हसन, मुख्य अतिथि कीर्ति कश्यप, ब्लाक प्रमुख दातागंज अतेंद्र विक्रम सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित का मेले का शुभारंभ किया। सभी का प्रतीक चिन्ह देकर युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने सम्मान किया।
वहीं रोजगार मेले में 583 युवाओं ने साक्षात्कार दिया, जिसमें से 213 युवाओं को रोजगार हेतु सलेक्ट किया गया है। इस मौके आंवला सांसद की पुत्री कीर्ति कश्यप एवं दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह के पुत्र ब्लाक प्रमुख अतेंद्र विक्रम ने संयुक्त रूप से कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार के द्वारा बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए बड़े बड़े रोजगार मेले लगाएं जा रहे हैं। उसी क्रम में युवा मंच संगठन ने अच्छी पहल कर ग्रामीण आंचल में रोजगार उपलब्ध कराने का जो काम किया वह‌ सरहानीय है। ऐसे रोजगार मेले लगाएं जाते रहने चाहिए जिससे युवाओं को नौकरियों मिलती रहे।
इस मौके पर वूक कम्पनी के सीएमडी‌ यति वैश्य एवं एमडी सौरव कुमार ने मुख्य कंपनियों मदरसन से एचआर विनोद कुमार, आईपीएल से एचआर‌ सुरेश रैना, केएफसी से एचआर संदीप उज्ज्वल, आईपीएस एलटीडी से एचआर सुनील, महेश, सुपर इंडिया पेटेंट केयर से एचआर ओमकार,‌ ज़मोटो से एचआर अमजीत कुमार, स्वीगी से विपुल कुमार, टाटा 1 एमजी से एचआर नीतू गोयल, जेप्टो से एचआर आनंद विश्वकर्मा, पावर फ्लैक्स से एचआर आंचल चौहान आदि मौजूद रहे।
इंस्टीट्यूट बिआईएमटी के मैनेजमेंट ने साक्षात्कार के बारे में सबको अवगत कराया। इस मौके पर उसहैत चेयरमैन नवाब हसन ने सभी का आभार प्रकट किया। संचालन ध्रुव देव गुप्ता ने किया।
इस मौके पर सचिन भारद्वाज, अखिलेश गुप्ता, यतेद्र कुमार गांधी, अचल गुप्ता, नरेश चंद्र गुप्ता, धीरज गुप्ता, लाखन राणा, सोरन, अंकुर गुप्ता, हर्षित गुप्ता, पुष्पेंद्र मिश्रा, राज वर्मा, कृष्ण शाक्य, माधव गुप्ता, सलमान, सालिम आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *