बदायूं पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को सोत नदी बचाओ अभियान के आंदोलनकारियों ने ज्ञापन सौंपा

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। सोत नदी बचाओ अभियान अब जोर पकड़ता जा रहा है। जिले भर में युवाओं द्वारा चलाया जा रहा सोत नदी बचाओ अभियान को समाजसेवियों और संगठनों का भारी समर्थन मिल रहा है। जिसकी गूंज अब शासन प्रशासन तक पहुंचने लगी है। आज मोदी सरकार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह को आंदोलनकारियों ने ज्ञापन सौंपा।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि वह सोत नदी पर अतिक्रमण और इसके सूख जाने से किसानों को हुए भारी नुकसान से मुख्यमंत्री को अवगत करायेंगे। बता दें कि सोत नदी पर कार्ययोजना बनाई जाएगी। जिससे लाखों किसानों को तो फायदा होगा ही साथ ही जीव जंतुओं पक्षियों और पर्यावरण को भी फायदा होगा। यह ऐतिहासिक नदी है इसको हर हाल में जीवित किया जाएगा। इसके लिए जन समर्थन के साथ साथ शासन एवं प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। जिलेभर के युवा सोत नदी बचाओ अभियान चला रहे हैं। जिसका सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार किया जा रहा है और इस अभियान में दर्जन भर से ज्यादा संगठन और सैकड़ों स्वयंसेवी जुड़ चुके हैं। आंदोलन चला रहे लोगों ने जनप्रतिनिधियों की इस पहल की सराहना की है। उनका कहना है कि सोत नदी को जीवनदान मिलना चाहिए, यह एक ऐतिहासिक नदी है। जिससे चार जिलों के किसानों और जीवजंतुओ की दशा सुधारेगी। बता दें कि सत्ताधारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपने के बाद आंदोलन में तीब्रता देखने को मिली है। कई आंदोलनकारियों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री और जल मंत्री को भी ट्वीट कर आंदोलन की जानकारी दी है।
ज्ञापन सौपने के दौरान वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खां राजपूत, लकी खान, अशरफ खान, सुमित अग्रवाल,‌ अमित अग्रवाल, दानिष नियाजी, तेजेश, खालिद महमूद अदि मौजूद रहे।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *