राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहुंचा गंगा एक्सप्रेस वे के गड्ढों में डूबने से बच्चों की मौत का मामला, दोषी अधिकारियों पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा : अजीत यादव

उत्तर प्रदेश

बदायूँ‌ जनमत। गंगा एक्सप्रेस वे के गड्ढों में भरे बारिश के पानी में डूबकर बच्चों की मौत का मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहुंच गया है। कांग्रेस नेता अजीत सिंह यादव ने बदायूँ जनपद में गंगा एक्सप्रेस वे के गड्ढों में डूबने से लगातार हो रही मौतों के मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में केस दर्ज कराया है और आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।
आज यहां जारी बयान में कांग्रेस नेता अजीत सिंह यादव ने बताया कि उन्होंने आयोग से दोषी अधिकारियों -कर्मचारियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने । गंगा एक्सप्रेस वे की संबंधित निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर काम से हटाने और पीड़ित परिवारों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है।
श्री यादव ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए जनपद बदायूँ में मानक से ज्यादा गहरे गड्ढे खोदे गये हैं। लगातार बारिश की बजह से गहरे गड्ढों में पानी भर गया है जिनमें डूबने से मौतें हो रही हैं। एक्सप्रेस वे निर्माण से संबंधित अधिकारियों -कर्मचारियों व एजेंसी की यह लापरवाही आपराधिक है।
कांग्रेस नेता ने बताया कि उन्होंने पहला मामला 01 जुलाई को बिसौली तहसील क्षेत्र के एपुरा गाँव में धान रोपाई करने जा रहे दो बच्चों का पैर फिसलने से गंगा एक्सप्रेस वे में हो रहे गड्ढों में डूबने से मौत का मामला आयोग में भेजा है।
दूसरा मामला 06 मई को इस्लामनगर थाना क्षेत्र के नसरौल गांव निवासी दस वर्षीय रंजीत पुत्र किशोरी की डहरपुर के नजदीक गंगा एक्सप्रेस वे के गड्ढे में डूबने से मौत की घटना को आयोग में भेजा है।
कांग्रेस नेता ने बताया कि तीसरा मामला 28 मई को इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गाँव नसरौल निवासी 7 बर्षोय रूपेश पुत्र बुद्धसेन की गंगा एक्सप्रेस वे के गड्ढे में डूबने से मौत की घटना को आयोग में भेजा है।
श्री यादव ने बताया कि चौथा मामला गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण में लगे तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से कंजुआ गाँव निवासी वीरेश की मौत की घटना को आयोग में भेजा है। वह गंगा एक्सप्रेस वे पर मजदूरी करता था। कांग्रेस नेता ने कहा की उन्हें पूरी उम्मीद है कि मानवाधिकार आयोग बच्चों की मौतों के मामलों को संज्ञान में लेगा और दोषियों को दंडित करेगा। उन्होंने कहा कि न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *