बदायूँ जनमत। जिले के छोटे से गांव में जन्म लेने वाले आशीष विसु प्रकृति बचाओ का संदेश लेकर अपनी साईकिल के माध्यम से अपनी उत्तर प्रदेश भ्रमण यात्रा दस मई को शुरू कर दी है। इनके गांव का नाम सिकंदराबाद है, जहां इन्होंने शुरुआती अध्ययन किया। अध्ययन के बाद यह मुंबई अभिनय हेतु चले गए। वहां इन्होंने डायरेक्टर विक्रम भट्ट के यहां काम किया। अपने प्रकृति प्रेम स्वभाव को प्रोत्साहित करते हुए ये 75 जिलों का भ्रमण करेंगे।
इन्होंने अपनी यात्रा बरेली से शुरू की है। आप सोशल मिडिया और इनके यूट्यूब चैनल से भी इनकी यात्रा से जुड़ सकते हैं।
