बदायूं में नलकूप की लाइन डाल रहे प्राइवेट लाइनमैन की करंट से मौत, बिजलीघर स्टाफ की लापरवाही का आरोप

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। सदर कोतवाली क्षेत्र में नलकूप की लाइन डालते समय करंट लगने से हादसा हो गया। शहर के छोटे सरकार की दरगाह के पीछे बिजली की लाइन में फॉल्ट ठीक करते समय एक प्राइवेट लाइनमैन की मौत हो गई।
थाना सिविल लाइंस के गांव घेर मढैया निवासी दीनदयाल (35) नवादा बिजलीघर से आ रही सप्लाई में फॉल्ट होने पर स्थानीय लोगों ने दीनदयाल को बुलाया था। दीनदयाल बिजलीघर के कर्मचारियों से अच्छे संबंध रखता था। उसने शटडाउन की अनुमति लेकर नलकूप की सप्लाई ठीक करने का काम शुरू किया। इसी दौरान अचानक बिजली आ गई और वह करंट की चपेट में आ गया। घटना के समय हिलाल नामक व्यक्ति दीनदयाल के साथ था। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों ने बिजलीघर के कर्मचारियों पर बिना सूचना के सप्लाई चालू करने का आरोप लगाया है। दीनदयाल के परिवार में शोक की लहर है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *